Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे जून के गर्मी में पीपल का छांव है l वैसे ही मे

जैसे जून के गर्मी में पीपल का छांव है l
वैसे ही मेरे लिया मेरा गाँव है ll
लगभग लोगों के घर यहाँ कच्चे हैं ,
पर ज्यादातर लोग यहाँ सच्चे हैं ll
पक्की सड़क और बिजली तो कल हुआ हैl
पर लोग यहाँ आपसी प्यार से रौशन हर पल हुआ है ll
गाँव में अगर कोई आपस में उलझ जाते हैं l
मामला थाना में नहीं बुजुर्गों के पंचयात से सुलझ जाते हैं ll
लोगों को मेहनत पर इतना विश्वास है l
कि वो भी यहाँ खेतों पर काम करते हैं जो MA पास है ll
लोग सत्य के साथ संगती यूँ जाताते हैं l
बेटा UPSC भी निकाल ले तो गुरु महाराज की कृपा बताते हैं ll
बेटा बाप को और बाप  बेटे के भविष्य को ही अपना गुरुर बताते हैं ।
बच्चे को अपने माँ बाप का पैर जन्नत लगता है और सोने से पहले जरूर दबाते हैंl।
गरीबी है यहाँ, फिर भी लोगों के दिलों में ईमान बसते हैं l
बच्चे अगर सच्चे होते हैं तो यकींन कीजिए , मेरे गाँव में लोग नहीं इंसान बसते हैंll
ये  'विवेक' जो उन्हें कितना सताते हैं l 
पर हमे माफ कर अपना भाई बेटा बताते हैं ll



















 #मेरा_गाँव ❤❤😍😍😍💕💕
#nojoto
जैसे जून के गर्मी में पीपल का छांव है l
वैसे ही मेरे लिया मेरा गाँव है ll
लगभग लोगों के घर यहाँ कच्चे हैं ,
पर ज्यादातर लोग यहाँ सच्चे हैं ll
पक्की सड़क और बिजली तो कल हुआ हैl
पर लोग यहाँ आपसी प्यार से रौशन हर पल हुआ है ll
गाँव में अगर कोई आपस में उलझ जाते हैं l
मामला थाना में नहीं बुजुर्गों के पंचयात से सुलझ जाते हैं ll
लोगों को मेहनत पर इतना विश्वास है l
कि वो भी यहाँ खेतों पर काम करते हैं जो MA पास है ll
लोग सत्य के साथ संगती यूँ जाताते हैं l
बेटा UPSC भी निकाल ले तो गुरु महाराज की कृपा बताते हैं ll
बेटा बाप को और बाप  बेटे के भविष्य को ही अपना गुरुर बताते हैं ।
बच्चे को अपने माँ बाप का पैर जन्नत लगता है और सोने से पहले जरूर दबाते हैंl।
गरीबी है यहाँ, फिर भी लोगों के दिलों में ईमान बसते हैं l
बच्चे अगर सच्चे होते हैं तो यकींन कीजिए , मेरे गाँव में लोग नहीं इंसान बसते हैंll
ये  'विवेक' जो उन्हें कितना सताते हैं l 
पर हमे माफ कर अपना भाई बेटा बताते हैं ll



















 #मेरा_गाँव ❤❤😍😍😍💕💕
#nojoto
vivekvishu6088

Vivek Vishu

New Creator

#मेरा_गाँव ❤❤😍😍😍💕💕 nojoto #कविता