Nojoto: Largest Storytelling Platform

हवाओं में लहराते वो बालों की लतें झूलों पर खिलखिला

हवाओं में लहराते वो
बालों की लतें
झूलों पर खिलखिलाती वो
प्यारी सी हसी
बेफिक्री से भरी हुई 
वो खेल के मैदान
जहां मिलकर खेलते 
हम सभी दोस्तों के सात
कागज़ की कश्ती भी 
जब दे जाती बारिश के 
पानी में हमको वो मुस्कान
ऐसा प्यारा बचपन 
याद आता है आज भी हमें 
वो सावन।।।

©varsha khanwani #Childhood 

#Childhood
हवाओं में लहराते वो
बालों की लतें
झूलों पर खिलखिलाती वो
प्यारी सी हसी
बेफिक्री से भरी हुई 
वो खेल के मैदान
जहां मिलकर खेलते 
हम सभी दोस्तों के सात
कागज़ की कश्ती भी 
जब दे जाती बारिश के 
पानी में हमको वो मुस्कान
ऐसा प्यारा बचपन 
याद आता है आज भी हमें 
वो सावन।।।

©varsha khanwani #Childhood 

#Childhood