Nojoto: Largest Storytelling Platform

सताया भी गया हूं, रुलाया भी गया हूं, समझाया है मैं

सताया भी गया हूं, रुलाया भी गया हूं,
समझाया है मैंने, की बेकसुर हूं मै,
जो जानते है, उन्होंने कहा सूकून हूं,
और अनजानों ने कहा, की असुर हूं मै,
मानो या ना मानो, बेकसूर हूं मै,

अकल से करो बात तो, गुरूर हूं मै,
अकल मंदी दिखाई जो, तो गरूड़ हूं मै,
सुकुन में रहना चाहता हूं, रहने दो मुझे,
दर्द देने से पहले सोचना, असुर हूं मै,

कहा ना असुर हूं मै, राछस हूं,
जानवर हूं, मत जागने दो मुझे,
प्यार से रहता हूं, रहने दो मुझे,
सब ठीक करने के, नशे में चूर है मै,
दूर रहो, कहा ना, असुर हूं मै। Asur Hu mai | कहा ना, असुर हूं मै.
#asur #devil #Life #Nojoto #Poetry #writer  #Love #Life #dead 

#Life
सताया भी गया हूं, रुलाया भी गया हूं,
समझाया है मैंने, की बेकसुर हूं मै,
जो जानते है, उन्होंने कहा सूकून हूं,
और अनजानों ने कहा, की असुर हूं मै,
मानो या ना मानो, बेकसूर हूं मै,

अकल से करो बात तो, गुरूर हूं मै,
अकल मंदी दिखाई जो, तो गरूड़ हूं मै,
सुकुन में रहना चाहता हूं, रहने दो मुझे,
दर्द देने से पहले सोचना, असुर हूं मै,

कहा ना असुर हूं मै, राछस हूं,
जानवर हूं, मत जागने दो मुझे,
प्यार से रहता हूं, रहने दो मुझे,
सब ठीक करने के, नशे में चूर है मै,
दूर रहो, कहा ना, असुर हूं मै। Asur Hu mai | कहा ना, असुर हूं मै.
#asur #devil #Life #Nojoto #Poetry #writer  #Love #Life #dead 

#Life