Nojoto: Largest Storytelling Platform

School की कहानियाँ कभी ख़त्म नहीं होती थी हर दिन एक

School की कहानियाँ कभी ख़त्म नहीं होती थी
हर दिन एक नई याद जुड़ती थी ,
कभी trip तो ,कभी annual day
कभी competitions या फिर school picnic,
सबकी कुछ special memories बटोर रखी थी।

हर दिन कोई नया तमाशा खड़ा करना compulsary हो गया था
Black list मे अपना नाम top पर रखने का अलग ही craze था
ये school के rules हमारे लिए बने ही नहीं थे 
उनको तोड़ने का मज़्ज़ा ही कुछ और था।

Fight हो या breakup
Treat हो या किसी के साथ  CCD cup
दोस्त हमेशा साथ रहते,
आँसु पोछने से लेकर खुशी बाटने पर हमारा हक्क होता
उनपर अपना copyright थोपते। School life part 5
School की कहानियाँ कभी ख़त्म नहीं होती थी
हर दिन एक नई याद जुड़ती थी ,
कभी trip तो ,कभी annual day
कभी competitions या फिर school picnic,
सबकी कुछ special memories बटोर रखी थी।

हर दिन कोई नया तमाशा खड़ा करना compulsary हो गया था
Black list मे अपना नाम top पर रखने का अलग ही craze था
ये school के rules हमारे लिए बने ही नहीं थे 
उनको तोड़ने का मज़्ज़ा ही कुछ और था।

Fight हो या breakup
Treat हो या किसी के साथ  CCD cup
दोस्त हमेशा साथ रहते,
आँसु पोछने से लेकर खुशी बाटने पर हमारा हक्क होता
उनपर अपना copyright थोपते। School life part 5
mihikasri9408

_sa _anjh

New Creator