ये बेवजह जो तुम मुझे वजह बना रहे हो क्यों इस कदर तुम यूं मुझे सता रहे हो बोलती नहीं तो क्या तुम मेरी ख़ामोशी से वाकिफ नहीं जो इतना पास आकर तुम मुझसे दूर जा रहे हो तारीफ नहीं मेरी तो कमियां न निकालो दुनियां सी मैं नहीं ये तुम तो जानते हो कुछ खामियां मैं भी रखती हूं जनाब! बहोत खास नहीं तो बुरी भी नहीं वक्त और हालात के मारे हैं वरना इश्क तो हमने भी बेहिसाब किया था @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #love #nobodyisperfect