#मेरे_हिस्से_का_सच वैसे जीवन में उतार-चढ़ाव तो लगा ही रहता है,
लेकिन ऐसा लगता रहा है कि पिछले कुछ वर्षो से मेरा सिर्फ उतार ही चल रहा है, चढ़ाव तो दूर-दूर तक कहीं है ही नहीं,
और हो भी कैसे?
उतार तो अपने आप ज़िन्दगी में दस्तक दे देता है,
लेकिन चढ़ाव के लिए खुद चढ़ना होता है।
#तुमसे_किसने_पूछा