Nojoto: Largest Storytelling Platform

बच्चे को कैसा उपहार दें? हर बच्चे के भीतर दुनिया

 बच्चे को कैसा उपहार दें?

हर बच्चे के भीतर दुनिया को एक नए तरीके से देखने की क्षमता होती है। ऐसे में हम अपने बच्चे को अपनी ओर से क्या दे सकते हैं, जिससे उसकी क्षमताएँ विकसित हो और उसे सफलता मिले?

हालांकि आपने बड़े प्रेम के साथ संतान पैदा कर ली थी, आज आप अपने बच्चों की वजह से परेशान हैं। बच्चे अपके काबू से बाहर हो रहे हैं, यही चिंता आपको लगातार सता रही है। आपका बेटा दोस्तों के साथ मजे से सिगरेट पीकर घर लौटता है, इसे आप बरदाश्त नहीं कर पाते। गुस्से में लाल-पीले होकर आप चिल्लाते हैं, ‘तेरे इस तरह के हथकंडों से हमारे परिवार की प्रतिष्ठा में कलंक लग रहा है।’

क्रोध नहीं, प्रेम से समझाना होगा
 बच्चे को कैसा उपहार दें?

हर बच्चे के भीतर दुनिया को एक नए तरीके से देखने की क्षमता होती है। ऐसे में हम अपने बच्चे को अपनी ओर से क्या दे सकते हैं, जिससे उसकी क्षमताएँ विकसित हो और उसे सफलता मिले?

हालांकि आपने बड़े प्रेम के साथ संतान पैदा कर ली थी, आज आप अपने बच्चों की वजह से परेशान हैं। बच्चे अपके काबू से बाहर हो रहे हैं, यही चिंता आपको लगातार सता रही है। आपका बेटा दोस्तों के साथ मजे से सिगरेट पीकर घर लौटता है, इसे आप बरदाश्त नहीं कर पाते। गुस्से में लाल-पीले होकर आप चिल्लाते हैं, ‘तेरे इस तरह के हथकंडों से हमारे परिवार की प्रतिष्ठा में कलंक लग रहा है।’

क्रोध नहीं, प्रेम से समझाना होगा

बच्चे को कैसा उपहार दें? हर बच्चे के भीतर दुनिया को एक नए तरीके से देखने की क्षमता होती है। ऐसे में हम अपने बच्चे को अपनी ओर से क्या दे सकते हैं, जिससे उसकी क्षमताएँ विकसित हो और उसे सफलता मिले? हालांकि आपने बड़े प्रेम के साथ संतान पैदा कर ली थी, आज आप अपने बच्चों की वजह से परेशान हैं। बच्चे अपके काबू से बाहर हो रहे हैं, यही चिंता आपको लगातार सता रही है। आपका बेटा दोस्तों के साथ मजे से सिगरेट पीकर घर लौटता है, इसे आप बरदाश्त नहीं कर पाते। गुस्से में लाल-पीले होकर आप चिल्लाते हैं, ‘तेरे इस तरह के हथकंडों से हमारे परिवार की प्रतिष्ठा में कलंक लग रहा है।’ क्रोध नहीं, प्रेम से समझाना होगा