आँखों की चमक चश्मे से छनकर है आती सरगम की खनक होठों से बहकर है आती इक मुखड़ा चन्द्र सरीखा है लगता कोई जंजीर खींचे मुझे जो उसकी जुल्फ बनकर है आती ! थोड़ी शैतान,थोड़ी शांत ऐसे नखरे उसके वखरे है थोड़ी मगरूर,थोडा़ फिरदौसी नूर नैनो से झलके है है माँ की लाड़ली पर समझदार नजर है आती Bollywood की heroineभी फीकी लगे जब सँवरकर है आती !! #friendship #yqbaba #yqdidi #shayari #bestfriend #surajaaftabi #punjabilove #yqtales rabbhi Jyot