फुर्सत जो मिले तो मुझे पढ़ना जरूर जब तू कहीं ना मिली जमीं पर तो रुख़ कदमों ने समुंदर का कर लिया उतरने से पहले तेरा नाम कदमों के निशा से मैं भर आया लहरें बहुत दूर तक आयी मेरी एकतरफ़ा महोब्बत का निशा मिटाने बहुत देर है करदी रेत पे टिकता कहा कुछ भी तेरे कदमों में जो टकरा रहा पानी बस इसमें अब घुल चुका हु मैं .. #aduraishq #destiny #tanhai #nojoto #love