Nojoto: Largest Storytelling Platform

हवाओं की तलाश में मौसम की कोई किश्त होती, तो क्या

हवाओं की तलाश में मौसम की कोई किश्त होती,
तो क्या गर्मी सर्दी बारिश और ठंड अपने अपने सपने संजोती,
या फिर वो भी करती इंतजार अपने वक्त के आने का,
जब वो भी किसी की बाहों में सिर रख के सोती।

©Abhiraj Kumar
  किश्तें।।

किश्तें।। #ज़िन्दगी

27 Views