उपेक्षित शब्द भी तो हैं, जो न कविता में आते हैं । न चञ्चल बोल बुनते हैं, न सुख के गीत गाते हैं ।। उन्हीं शब्दों के बहने की, अपेक्षा में मैं लिखता हूँ कभी लव संगिनी उर में, कभी निज लय में दिखता हूँ #अपेक्षा #उपेक्षा #दीप #निष्काम_कर्म #yqdidi #प्रेम_विश्वास #alokstates Collaborating with Deepti Aggarwal उपेक्षित शब्द भी तो हैं, जो न कविता में आते हैं । न चञ्चल बोल बुनते हैं, न सुख के गीत गाते हैं ।।