#RIPPriyankaReddy न सुरक्षित कोई घर न सुरक्षित कोई डगर आखिर जायेंगी किधर श्रृष्टि संभव नहीं इनके वगैर नरपशुओं का ये कहर जगतजननी के उपर रोकने का प्रण ले सारा शहर ख़ुद से पूछो रे नर न होंगी ये अगर कहाँ से पाओगे माँ बहन और हमसफर नरपशुओं का वध से शायद हो डर थमना न सोंच बदले वगैर #सामूहिक व्याभिचार समाजिक कोढ़।