मातृभूमि की सेवा से जो पीठ नहीं दिखलाता है घास फूस की रोटी खाकर अपना काम चलाता है दुश्मन चाहे हो कोई भी नही अपना भाल झुकाता है धन्य धरा वो मेवाड़ी है जिसमें महाराणा आता है ! 😊🌷#शुभरात्री🌷😊 : मेवाड़ को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ने वाले महाराणा प्रताप 6 बार अकबर को बादशाह मानकर मेवाड़ मे राज चलाने की पेशकश ठुकराई। : सीमित संसाधन होने के बावजूद मुगलों को नाकों चने चबवाने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन । : #जयहिंद #वंदेमातरम