Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिछड़ेंगे ना कभी जब तुम साथ हो ! थोड़ी सी नाराज़गी थो

बिछड़ेंगे ना कभी जब तुम साथ हो !
थोड़ी सी नाराज़गी थोड़ी सी बात हो !!
**दिल में क्या मेरे है, कैसे बताऊँ !
**चाहूँ क्या मैं, कैसे जताऊँ !
खुशियाँ मिल जाये सभी ज़ब तुम साथ हो !
थोड़ी सी नाराज़गी थोड़ी सी बात हो !!
👉तिनका तिनका बिखरा हूँ, तिनके में तू है कहीं !
अँधेरी राहों में हूँ, मिल जाये कोई रौशनी !!
**आँखों में क्या छुपा है, शायद तुझको दिखे !
**तेरे बिन कैसा हूँ मैं, शायद तुझको दिखे !!
हर पल तुझको ही देखूँ ज़ब तुम साथ हो !
थोड़ी सी नाराज़गी थोड़ी सी बात हो !!
बिछड़ेंगे ना कभी ज़ब तुम साथ हो !
थोड़ी सी नाराज़गी थोड़ी सी बात हो !! #parikshitsingh ♥️♥️
बिछड़ेंगे ना कभी जब तुम साथ हो !
थोड़ी सी नाराज़गी थोड़ी सी बात हो !!
**दिल में क्या मेरे है, कैसे बताऊँ !
**चाहूँ क्या मैं, कैसे जताऊँ !
खुशियाँ मिल जाये सभी ज़ब तुम साथ हो !
थोड़ी सी नाराज़गी थोड़ी सी बात हो !!
👉तिनका तिनका बिखरा हूँ, तिनके में तू है कहीं !
अँधेरी राहों में हूँ, मिल जाये कोई रौशनी !!
**आँखों में क्या छुपा है, शायद तुझको दिखे !
**तेरे बिन कैसा हूँ मैं, शायद तुझको दिखे !!
हर पल तुझको ही देखूँ ज़ब तुम साथ हो !
थोड़ी सी नाराज़गी थोड़ी सी बात हो !!
बिछड़ेंगे ना कभी ज़ब तुम साथ हो !
थोड़ी सी नाराज़गी थोड़ी सी बात हो !! #parikshitsingh ♥️♥️