Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मां" जाएगी वृद्धाश्रम इतने कष्ट सह कर दिया जनम,

"मां" जाएगी वृद्धाश्रम

इतने कष्ट सह कर दिया जनम,
संस्कार सिखाया ताकि करे अच्छा करम।।

एक छोटे से बच्चे का पालन किया,
ना जाने कितने तकलीफ़ उसने पाया।।

फ़िर भी बिना थके कर्तव्य करती गई,
जबानी से बुढ़ापे में आके पहुंच गई।।

अब तो कितना कुछ गया है बदल,
बेटे का बच्चा खेलता उसके अलग बगल।।

पर ये क्या बहू को अच्छा ना लगती,
सासू मां हमारे साथ क्यों है रहती।।

कुछ काम के तो रही नहीं अभी,
उनको कह दो ना आप जाने को जी।।

यहां किस काम के लिए है रुकी,
बेटे की शादी और बच्चे को देख चुकी।।

उनकी ध्यान अब नहीं रखी जाती मुझसे,
कहीं मेरे मुंह से कुछ ग़लत ना निकाल जाए गुस्से से।।

आप ही कह दो वो करे कहीं ओर इंतेज़ाम,
वैसे भी कुछ दिनों का ही है शायद उनका नाम।।

सच कह रही हो तुम,
बात आपकी ये सुन मेरी मन गया झूम।।

शुभ काम करूंगा तो आज,
मां को नहीं रखूंगा बनाके सिर का ताज।।

हां जी जाइए छोड़ आयी ये इन्हें आश्रम,
मां जाएगी ही पर मेरी मां नहीं तेरी मां जाएगी वृद्धाश्रम

©Rajeswari Rath
  मां जाएगी वृद्धाश्रम
#माँ #motherlove❤❤ #mothersonlove #mother❤️ #motherhood #maa_ka_pyar #Maa_ki_Mamta

मां जाएगी वृद्धाश्रम #माँ motherlove❤❤ #mothersonlove mother❤️ #motherhood #maa_ka_pyar #Maa_ki_Mamta #कविता

12,311 Views