Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे दर्दों से हमदर्दी नहीं पर ख़ुदा का रहम हुआ था

मुझे दर्दों से हमदर्दी नहीं पर ख़ुदा का रहम हुआ था कभी
शबनम-ए-लब उनका मेरे अज़ाब पे मरहम हुआ था कभी

तेरे मयख़ाने में मिलावट या उनकी नज़रों में असर ज्यादा है
ऐ साक़ी तेरी शराब का असर हमपर कम हुआ था कभी

वो जो अजनबी है उसे बहोत क़रीब से जानता है दिल
मैं उसका कुछ नहीं था पर वो मेरा हमदम हुआ था कभी

तेरी आँखों का मशवरा ना माना दिल-ए-नादाँ ने ग़ाफ़िल
लफ़्ज़ों पे यकीं का अफ़सोस नहीं पर ग़म हुआ था कभी

हिज्र के लम्हों ने क्या ख़ूब बाँटवारा किया एहसासों का
सुना है उनका मख़मली तकिया भी नम हुआ था कभी

ये जो देर रात तक जागने की आदत है पैदायशी नहीं है 'क़ासिद'
ख़ाबों के चलते नींदों का सिलसिला ख़तम हुआ था कभी #YQbaba #YQdidi #Gazal #Love #Life #Truth #Pain #Time

शबनम - ओस - Dew
अज़ाब - चोट - Wound
मशवरा - सलाह - Advice
ग़ाफ़िल - उपेक्षाकारी - Negligent
हिज्र - जुदाई - Seperation
मुझे दर्दों से हमदर्दी नहीं पर ख़ुदा का रहम हुआ था कभी
शबनम-ए-लब उनका मेरे अज़ाब पे मरहम हुआ था कभी

तेरे मयख़ाने में मिलावट या उनकी नज़रों में असर ज्यादा है
ऐ साक़ी तेरी शराब का असर हमपर कम हुआ था कभी

वो जो अजनबी है उसे बहोत क़रीब से जानता है दिल
मैं उसका कुछ नहीं था पर वो मेरा हमदम हुआ था कभी

तेरी आँखों का मशवरा ना माना दिल-ए-नादाँ ने ग़ाफ़िल
लफ़्ज़ों पे यकीं का अफ़सोस नहीं पर ग़म हुआ था कभी

हिज्र के लम्हों ने क्या ख़ूब बाँटवारा किया एहसासों का
सुना है उनका मख़मली तकिया भी नम हुआ था कभी

ये जो देर रात तक जागने की आदत है पैदायशी नहीं है 'क़ासिद'
ख़ाबों के चलते नींदों का सिलसिला ख़तम हुआ था कभी #YQbaba #YQdidi #Gazal #Love #Life #Truth #Pain #Time

शबनम - ओस - Dew
अज़ाब - चोट - Wound
मशवरा - सलाह - Advice
ग़ाफ़िल - उपेक्षाकारी - Negligent
हिज्र - जुदाई - Seperation