Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी बाँहे मतलब मेरे लिए दुनियाँ की सब से मेह

तुम्हारी बाँहे 
मतलब मेरे लिए
दुनियाँ की सब से मेहफूस जगह
दिन भर की थकान से जब चूर हो जाती हूँ 
लोगों के तानो से जब टूट जाती हूँ 
बच्चों की चिकचिक् से जब परेशान हो जाती हूँ
तब तुम्हारी आवाज सुन मैं जैसे की खुद ही संवर जाती हूँ
तुम जब पास आ कर गले लगाते हो न
मानो की जैसे मैं पिघल जाती हूँ
तुम्हारी बाँहे सुकून है मेरा हर बार ये तुम्हें बताना चाहती हूँ
 तुम्हारा यूँ 🙅‍♂️गले लगाना हीलिंग का काम करता है 
 अगले दिन मैं फिर से सब कुछ सहने को तैयार हो जाती हूँ




       
                                             happy hiling day b..........
             
                                                                 ❤🙅🏻‍♀️🙅🏻‍♀️❤

©Sumi ps@gmail.com
  #trending #hug #day #love #care