Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक आखिरी सवाल मैं तुमसे करती हूं,

          इक आखिरी सवाल मैं तुमसे करती हूं,
                  क्या तुम बता पाओगे ,,,,?
                  
                    मर गई मैं जिस दिन,
              क्या तुम मुझे दफनाने आओगे,,,
   या उस दिन भी हमेशा के जैसे इंतजार करबाओगे,,,,,।
            
       वक्त की कमी रहती है हमेशा  तुम्हारे पास,
      क्या उस दिन मेरे लिए वक्त निकाल पाओगे,,,??

           वक्त साथ छोड़ रहा होगा जब मेरा,
  क्या उस आखिरी वक्त में मेरा साथ निभा पाओगे,,,,??

        बस यही इक सवाल पूछना था तुमसे,,,,,,,
      मर गई मैं तो क्या मुझे दफनाने आओगे,,,,??
    या उस दिन भी सिर्फ इंतजार ही करवाओगे,,,,?????

©Gunjan
  #शायरी_की_डायरी #lovequotes❤ #दिल_की_कलम_से 
#दिल_और_दिमाग