कुछ आवाज़ें कभी नहीं मरतीं अमर हो जातीं हैं साधना का अभ्यास प्राप्त कर राष्ट्र का अमरत्व पी कर राष्ट्र रत्न बनकर! आज स्वर कोकिला ज़िन्दगी बन गई पूर्ण जीवन का समर्पण देकर आज सुगम संगीत को स्वर्ण स्तम्भ मिला राष्ट्रिय सम्मान की गरिमा पा कर आज राष्ट्र के नयन नम हुए देश के बेटी पर नाज कर आज परम्परागत रीति से उनकी विदाई हुई पूरा राष्ट्र एक हुआ! "तुम मुझे यूँ भूला ना पाओगे" मेरी श्रद्धांजलि माँ।। 🇮🇳🇮🇳🌻🌻🙏🙏 स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी आज परमात्मा में लीन हो गई हैं। वे 92 वर्ष की थीं। उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ। संगीत उन्हें विरासत में मिला था। उनके गाए गीतों की महक हर संगीत प्रेमी के हृदय में बस चुकी है। यूँ कहिये कि उनकी आवाज़ हमारे दिल की धड़कन बन चुकी है। समस्त योरकोट की ओर से हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। #लतामंगेशकर #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #लता