Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम फिर मिलेंगे एक बार जस्न के रंग बाहर आ जब तुम तन

हम फिर मिलेंगे
एक बार जस्न के रंग बाहर आ
जब तुम तन्हाई के आलम को खोजोगे
तब हम फिर मिलेंगे
मेरे पायल के घूंघरू जब तेरे लवों को 
मेरा नाम याद दिलाएंगे 
हम फिर मिलेंगे
जब मेरा आईना मुझसे नज़रें चुराने लगेगा
तब हम फिर मिलेंगे
चलतीं फिजाओं को भूल 
जब समाज का दामन छोड़ 
तुम और मैं बस हम रह जाएंगे 
तब हम फिर मिलेंगे।

©Rakhi Saroj
  #sparsh
rakhisaroj1496

Rakhi Saroj

New Creator
streak icon6

#sparsh

180 Views