Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं रोज सुबह आपकी वो डाट भरी नीद उठाना मिस क

White मैं रोज सुबह आपकी वो डाट भरी नीद उठाना मिस करती हूं 
जब भी आपकी याद आती है तो आपकी चादर ओढ़कर आपके आहसास को जी लिया करती हूं 

जूते आपके मेरे पैरों में नही आते वो बात अलग है की कोशिश में तब भी करती हूं 
लेकिन हां आपकी दी हुए हर सीख को अपने साथ कदम से कदम में मिलाकर में बढ़ती चलूंगी 

बस दीदी आप अपना ख्याल रखा करो मैं यहां सबका ध्यान रखा करूंगी 
  

मैंने कितने खिलौने तोड़े आपके , फिर भी मेरा हर खिलौना आपने जोड़ दिया 

बस एक बार मुझे आवाज़ देना मैं कही भी हूं तुरंत हाजिर हो जाऊंगी 

गलती करती हूं कान खींच लेती है न जाने कितनी बार तो सुना सुना के मुझे ही मार देती है, पर मेरी जीत पर सबसे पहले वो ही मुझे गले से लगा लेती है 

रात को कितनी भी गहरी नींद में हो वो है तो बेफिक्र सो जाती हु

चादर ओढ़ा दो न ये कहने की आदत अभी तक नहीं भूल पाती हु 

आईशैडो, से लेकर मेकअप तक उल्टा सीधा ही सही मैं सिख लूंगी 

दीदी बस अपना ख्याल रखा करो न , मैं यहां सबका ध्यान रखा करूंगी 

मैं जताती नही हु पर इसका मतलब ये नहीं की आपकी फिक्र नहीं है मुझे 
दूर हो या पास आपके एक भी आसू से मुझे तकलीफ़ होती हैं 

दीदी बस अपना ख्याल रखा करो न , मैं यहां सबका ध्यान रखा करूंगी

©jiyaa
  #Sad_Status di
jhanvisaxena2595

jiyaa

New Creator

#Sad_Status di #Poetry

135 Views