Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो बड़ा ही दयालु है... वो बड़ा ही कृपालु है... स्

वो बड़ा ही दयालु है...
वो बड़ा ही कृपालु है...

स्वास स्वास में भजो तुम उसको
वो तुमरे कष्ट हर लेगा...

तुम्हारी खाली झोली को
खुशियों से भर देगा....

एक बार देखो भजके
निराश नही होने देगा...

वो सूली को भी शूल कर देगा
भजो तुम एक बार उसको
वो तुम्हारे कष्ट हर लेगा...

वो बड़ा ही दयालु है...
वो बड़ा ही कृपालु है...

स्वास स्वास में भजो तुम उसको
वो तुमरे कष्ट हर लेगा...

©Jonee Saini
  #Radhe #Radheradhe #radhekrishna #RadhaKrishna #RadhaKrishna❤️ #radheshyam #radhakrishnalove  rasmi Mili Saha अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर कवि संतोष बड़कुर Jugal Kisओर