Nojoto: Largest Storytelling Platform

"टूटना" जब चीजें टूटती है या तो वा खाली ह

         "टूटना" जब चीजें टूटती है या तो वा खाली होती है... या भरी हुई ,यह सब को पता है जो उसके अन्दर होता है सब बाहर निकल आता है...और फिर वो बेकार हो जाता है।ठीक इसी तरह जब,इन्सान टूटता है तो वो भी खाली हो जाता है ।इन दोनो मे सामान्य यह है कि जब दोनो टूटते है तो दोनो ही बेकार हो जाते है।इन्सान खुद को सम्भाल कर आगे बढ सकता है लेकिन... एक बार जो चीज टूट गई हो वो दुबारा जुड नही सकती,चाहे वो टूटा हुआ डिब्बा हो!.. या इन्सान का  दिल!!...दोनो की टूटने के बाद चीज़ो को सम्भालने की क्षमता खत्म हो जाती है। जब इंसान टूटता है, तो उसके अंदर छुपी हुई कला... उसकी प्रतिभा सब खत्म हो जाते हैं, फिर उसे सब कुछ बेकार सा लगता है ,और लोगों की नजरों में वह भी उस टूटे हुए डिब्बे की तरह हो जाता है जब तक नहीं टूटता तो ठीक था और जब टूट गया तो वह भी किसी काम का नहीं रहा। इन्सान और चीजों को एक बराबर रखकर  तोला जाता है ,जब खराब हो जाए और किसी काम कि न रहे ...तो फेंक दो किसी को किसी के जज्बातों की कोई कदर नहीं यही सच है ।

"वह तो जलता है बेकार होकर 
लेकिन इंसान जीते जी हर दिन जलता है" 

#yqdidi #yqhindi #yqwritings #soch #toona #value #dil
         "टूटना" जब चीजें टूटती है या तो वा खाली होती है... या भरी हुई ,यह सब को पता है जो उसके अन्दर होता है सब बाहर निकल आता है...और फिर वो बेकार हो जाता है।ठीक इसी तरह जब,इन्सान टूटता है तो वो भी खाली हो जाता है ।इन दोनो मे सामान्य यह है कि जब दोनो टूटते है तो दोनो ही बेकार हो जाते है।इन्सान खुद को सम्भाल कर आगे बढ सकता है लेकिन... एक बार जो चीज टूट गई हो वो दुबारा जुड नही सकती,चाहे वो टूटा हुआ डिब्बा हो!.. या इन्सान का  दिल!!...दोनो की टूटने के बाद चीज़ो को सम्भालने की क्षमता खत्म हो जाती है। जब इंसान टूटता है, तो उसके अंदर छुपी हुई कला... उसकी प्रतिभा सब खत्म हो जाते हैं, फिर उसे सब कुछ बेकार सा लगता है ,और लोगों की नजरों में वह भी उस टूटे हुए डिब्बे की तरह हो जाता है जब तक नहीं टूटता तो ठीक था और जब टूट गया तो वह भी किसी काम का नहीं रहा। इन्सान और चीजों को एक बराबर रखकर  तोला जाता है ,जब खराब हो जाए और किसी काम कि न रहे ...तो फेंक दो किसी को किसी के जज्बातों की कोई कदर नहीं यही सच है ।

"वह तो जलता है बेकार होकर 
लेकिन इंसान जीते जी हर दिन जलता है" 

#yqdidi #yqhindi #yqwritings #soch #toona #value #dil