Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बंटवारे की वो काली रात थी जिस रात ने हमको बा

White बंटवारे की वो काली रात थी
जिस रात ने हमको बांटा था,
सुबह हुई तो देखा था 
एक मंजर वो भयानक था,
हर तरफ थे बिखरे लाशों के ढेर 
अपनो को अपनो में ढूढते रहे । 
जिसको मालूम न था देश का हाल
फिर उठाया कलम और रेखा खींची 
कर दिया उसने सबको बेहाल।
कहां पता था हमको ये  
एक रेखा हमको बांटेगी ।
@वकील साहब

©love you zindagi
  #happy_independence_day 
#इंडिया #लव❤ #भारत  #विभाजन 
#🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳