Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस्म साथ रहता है, सांसें छूट जाती हैं यादें साथ र

जिस्म साथ रहता है, सांसें छूट जाती हैं
यादें साथ रहती हैं, बातें छूट जाती हैं
इस रंग बदलती दुनिया का भरोसा नहीं है
नीव महफ़ूज रहती है,इमारतें टूट जाती हैं।

इश्क में भी उनके गज़ब की कशिश है,
रोता कोई है, आखें किसी की सूज जाती हैं
गहरे पानी के जैसी मोहब्बत है अपनी
वादे याद रहते हैं, कसमें टूट जाती हैं।

बेहोशी की बातों की कोई कीमत नहीं है,
ख़ुमार उतर जाता है, कहानियां छूट जाती हैं
जाना है एक दिन सबको यहां से,
नाम मिट जाता है, निशानियां छूट जाती हैं।

 #जीवन #कहानी #बातें #यादें #कविता #शायरी #निशानी
जिस्म साथ रहता है, सांसें छूट जाती हैं
यादें साथ रहती हैं, बातें छूट जाती हैं
इस रंग बदलती दुनिया का भरोसा नहीं है
नीव महफ़ूज रहती है,इमारतें टूट जाती हैं।

इश्क में भी उनके गज़ब की कशिश है,
रोता कोई है, आखें किसी की सूज जाती हैं
गहरे पानी के जैसी मोहब्बत है अपनी
वादे याद रहते हैं, कसमें टूट जाती हैं।

बेहोशी की बातों की कोई कीमत नहीं है,
ख़ुमार उतर जाता है, कहानियां छूट जाती हैं
जाना है एक दिन सबको यहां से,
नाम मिट जाता है, निशानियां छूट जाती हैं।

 #जीवन #कहानी #बातें #यादें #कविता #शायरी #निशानी