आप छोड़ के गये थे जो भारत को उसके दशा देखिए भुल गये हैं सब कोई समय,स्वच्छता,अहिंसा,न्याय का ज्ञान फिर से आ कर आप शिक्षा दीजीए -संध्याराणी दास राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती मना रहा है देश। तमाम विरोधभासों के बावजूद गाँधी की प्रासंगिकता हर युग में बनी रहेगी। स्वतंत्रता को सत्य से अलग करके नहीं देखा जा सकता। सत्य के आचरण से अहिंसा का स्वभाव जागृत होता है। अहिंसा ही वह मूल हथियार है जिससे स्वतंत्रता प्राप्त होती है। #गांधीजयंती #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi