जिंदगी बीतती है पल - पल हर पल जिंदादिली से जीना सीखें खुशियाँ बाँटने से और बढ़ती है खुद की खुशी से खुशियाँ बांटे। गम और खुशी जिंदगी में एक ही सिक्के के दो पहलू के जैसे हैं, जीनी है जिंदगी तो गम को खुशियों में बदलने की कला सीखें। 🎀🎀 नमस्ते दोस्तों ! 🎀🎀 🎁 अनु शीर्षक में कुछ बदलाव ध्यान से पढ़ें 🎁 💝 प्रतियोगिता - ५० 💝 शीर्षक दिया गया है उसी के अनुसार ही लिखें ।