एक तारीख़! हर इंसान की ज़िंदगी में आती है.. जब उसको, अदालत में हाज़िरी, लगानी पड़ती है..! वो,इंसानी अदालत ना सही, ख़ुदा की अदालत में देनी पड़ती है.. इस हमाम में, सब नंगे हैं, सबको अपने,गुनाहों की सज़ा भुगतनी पड़ती है..!! कभी दूसरों पे ऊँगली मत उठाना, ये एक बात हमेशा याद रखना.. इस संसार में कोई बेगुनाह पैदा नहीं होता, सबको अपने कर्मों का हिसाब है चुकाना..!! सुप्रभात। वो बातें जो एक इंसान हमेशा याद रखे... #यादरखना #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqthoughts #motivation #inspiration #randomthoughts