Nojoto: Largest Storytelling Platform

हार मंज़िल को पाने में रुकावटें बहुत आएगी। पर तुम उ

हार मंज़िल को पाने में रुकावटें बहुत आएगी।
पर तुम उन रुकावट का खुल कर सामना करो।।
        
यूँ लोगों की बातों को दिल से मत लगाओ।
दिल से लगाना ही हैं,तो अपने लक्ष्य को लगाओ।।

लोग तो ये ही चाहते हैं,की तुम हार का बैठ जाओ।
पर अपनी हार को ही अपनी जीत समझ कर फिर उठो।।

और जो लोग तुम्हें ये एहसास कराते हैं, की तुम
कुछ नहीं कर सकते, उनको जवाब देने के काबिल बनो।।

यूँ ज़िंदगी में छोटी-छोटी बातों से मत हारो,क्योंकि ज़िंदगी
बहुत बड़ी है,आपके सामने ऐसी बहुत-सी परेशानी आयेगी।।

जिससे आप टूट जायेंगें, पर तुम खुद पर विश्वाश करो,अपने 
 विश्वास को कभी टूटने ना दो, तुम्हारी हार भी जीत में बदल जायेगी।। #हार
हार मंज़िल को पाने में रुकावटें बहुत आएगी।
पर तुम उन रुकावट का खुल कर सामना करो।।
        
यूँ लोगों की बातों को दिल से मत लगाओ।
दिल से लगाना ही हैं,तो अपने लक्ष्य को लगाओ।।

लोग तो ये ही चाहते हैं,की तुम हार का बैठ जाओ।
पर अपनी हार को ही अपनी जीत समझ कर फिर उठो।।

और जो लोग तुम्हें ये एहसास कराते हैं, की तुम
कुछ नहीं कर सकते, उनको जवाब देने के काबिल बनो।।

यूँ ज़िंदगी में छोटी-छोटी बातों से मत हारो,क्योंकि ज़िंदगी
बहुत बड़ी है,आपके सामने ऐसी बहुत-सी परेशानी आयेगी।।

जिससे आप टूट जायेंगें, पर तुम खुद पर विश्वाश करो,अपने 
 विश्वास को कभी टूटने ना दो, तुम्हारी हार भी जीत में बदल जायेगी।। #हार
nilamjat6830

Nilam Jat

New Creator