Nojoto: Largest Storytelling Platform

India quotes मेरे ही नहीं सब के दिलों में ये अरमा

India quotes  मेरे ही नहीं सब के दिलों में ये अरमान होना चाहिए।
घर आया हर पराया शख्स मेरे लिए मेहमान होना चाहिए।।१

सिर्फ औरत पर काबू पाना ही मर्दानगी का सबूत नहीं है।
उसकी इज्जत कर सको तो,तुम्हे मर्द होने का गुमान होना चाहिए।।२

जब भी मौका मिले तुम्हे, अपनी मां के कदमों में सर झुकाया करो।
ये जरूरी नहीं हैं, हर वक्त तुम्हरे सामने भगवान होना चाहिए।।३

हर एक शख्स खुद को किसी मजहब का बताने से पहले।
मैं एक इनसान हु इतना तो तुम्हे ग्यान होना चहिए।।४

जब मैं मर जाऊं तो मेरी एक इल्तिज़ा है उस खुदा से।
मेरी कब्र के पत्थर पे लिखा हुआ लब्ज़ हिंदोस्तान होना चाहिए।५

©rahul Devke #Hindi #India #maa #gajal #shayri
India quotes  मेरे ही नहीं सब के दिलों में ये अरमान होना चाहिए।
घर आया हर पराया शख्स मेरे लिए मेहमान होना चाहिए।।१

सिर्फ औरत पर काबू पाना ही मर्दानगी का सबूत नहीं है।
उसकी इज्जत कर सको तो,तुम्हे मर्द होने का गुमान होना चाहिए।।२

जब भी मौका मिले तुम्हे, अपनी मां के कदमों में सर झुकाया करो।
ये जरूरी नहीं हैं, हर वक्त तुम्हरे सामने भगवान होना चाहिए।।३

हर एक शख्स खुद को किसी मजहब का बताने से पहले।
मैं एक इनसान हु इतना तो तुम्हे ग्यान होना चहिए।।४

जब मैं मर जाऊं तो मेरी एक इल्तिज़ा है उस खुदा से।
मेरी कब्र के पत्थर पे लिखा हुआ लब्ज़ हिंदोस्तान होना चाहिए।५

©rahul Devke #Hindi #India #maa #gajal #shayri