एक मार्कशीट का कागज़ तेरी नाकामयाबी नहीं बता पायेगा, लोग तो कहेँगे, उनका तो काम ही है कहना, पर सुन लेना | हार मत मानना तू, बस आगे बढ़ते रहना | वक्त है बीत जायेगा, पल दो पल ये भी गुजर जायेगा | पर वक्त से सिख लेना, क्यों की दुनिया की नज़र में ये कागज का टुकड़ा बहुत ज्यादा किंमती है, हो भी ना क्यों, इसीसे तू आगे बढ़ेगा... वक्त देना खुद को सँभालने का, और दिखा देना वो कागज के टुकड़े को अपना बना, बस हार मत मानना तू.. -अज़नबी किताब #marksheet