Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहां सुबह 4:15 पर ही रोशनी हो जाती है । सुबह break

यहां सुबह 4:15 पर ही रोशनी हो जाती है ।
सुबह breakfast के बाद hotel की balcony से photo session शुरू हुआ । ही ही ही । फिर हम taxi से घूमने निकले । सबसे पहले एक japanese temple गए । कुछ खास नहीं था । लेह लद्दाक की monestry जैसा था । फिर हम zoo गए । मुझे लगा था कि zoo भी कोई घूमने की जगह है दार्जिलिंग आके । लेकिन वो जबरदस्त था । वो actually में mountaineering institute था । वहां पे mountaineers को समर्पित 2 museum थे । हिमालय पे चढ़ने वालों की history, वहां के जानवर और पक्षी preserv कर के रखे थे ।। 
फिर बाहर आके भुट्टा और मोमोस खाये । बहुत भूख लग रही थी । फिर हम दूरे tea garden गए । वो पहले वाले से अच्छा नहीं था । वहां ladies ने local dress में फ़ोटो खिंचवाए । सब ने चाय पी और एक दूसरी जगह निकल गए । वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी । कोई आश्रम से था ।

©TubeLight Day 2, part 1
यहां सुबह 4:15 पर ही रोशनी हो जाती है ।
सुबह breakfast के बाद hotel की balcony से photo session शुरू हुआ । ही ही ही । फिर हम taxi से घूमने निकले । सबसे पहले एक japanese temple गए । कुछ खास नहीं था । लेह लद्दाक की monestry जैसा था । फिर हम zoo गए । मुझे लगा था कि zoo भी कोई घूमने की जगह है दार्जिलिंग आके । लेकिन वो जबरदस्त था । वो actually में mountaineering institute था । वहां पे mountaineers को समर्पित 2 museum थे । हिमालय पे चढ़ने वालों की history, वहां के जानवर और पक्षी preserv कर के रखे थे ।। 
फिर बाहर आके भुट्टा और मोमोस खाये । बहुत भूख लग रही थी । फिर हम दूरे tea garden गए । वो पहले वाले से अच्छा नहीं था । वहां ladies ने local dress में फ़ोटो खिंचवाए । सब ने चाय पी और एक दूसरी जगह निकल गए । वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी । कोई आश्रम से था ।

©TubeLight Day 2, part 1
tubelight5980

TubeLights

New Creator