Nojoto: Largest Storytelling Platform

अप्प दीपो 🪔 भवः।।🧘‍♀️💮🕉️🦢🤍🔅🌈 अपने भीतर के

अप्प दीपो 🪔 भवः।।🧘‍♀️💮🕉️🦢🤍🔅🌈
अपने भीतर के अंधकार को पहचानों
और उसमें प्रकाश भरो
मानव मात्र से घृणा मत करो
सभी जीव मात्र से प्रेम और मातृत्व का भाव रखो
दुःख है, दुःख का कारण है
और दुःख का निवारण भी है।।
बुद्धम🔅 शरणम💮 गच्छामि
धम्मम 🪔शरणं ♾️गच्छामि
संघम 🧘‍♀️शरणम 🕉️गच्छामि
बुद्धत्व भिन्न नहीं है ये भी सनातन परम ब्रह्म को
प्राप्त अवस्था है या मोक्ष या परम् तत्व हैं।।

©Shweta Mairav
  #BudhhaPurnima 
#बुद्ध 
#mairav 
#mairavpeace💜 
#spritual 
#peace 
#love
#Care