Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक समय की बात है, एक गाँव में एक बच्चा था जिसका ना

एक समय की बात है, एक गाँव में एक बच्चा था जिसका नाम आर्यन था। उसकी आँखों में दुनिया को देखने का जादू था। एक दिन, उसने अपने गाँव के बाहर एक चिड़ीयाघर देखा और वहां घुस गया। 

चिड़ीयाघर में उसने एक अजीब सीमेंट कंटेनर देखा जिसमें एक उदास भालू बैठा था। आर्यन ने उससे दोस्ती की और जाना कि यह भालू वहां दुखी था क्योंकि उसे अपने जंगल की आज़ादी से छीना गया था।

आर्यन ने अपनी गाँववालों को इसके बारे में बताया और सभी मिलकर भालू को उसके जंगल में वापस ले आए। इससे सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर जीने का सही तरीका सीखने का मौका मिला।

©Sanjay Shrivastava #दोस्ती की मिसाल
एक समय की बात है, एक गाँव में एक बच्चा था जिसका नाम आर्यन था। उसकी आँखों में दुनिया को देखने का जादू था। एक दिन, उसने अपने गाँव के बाहर एक चिड़ीयाघर देखा और वहां घुस गया। 

चिड़ीयाघर में उसने एक अजीब सीमेंट कंटेनर देखा जिसमें एक उदास भालू बैठा था। आर्यन ने उससे दोस्ती की और जाना कि यह भालू वहां दुखी था क्योंकि उसे अपने जंगल की आज़ादी से छीना गया था।

आर्यन ने अपनी गाँववालों को इसके बारे में बताया और सभी मिलकर भालू को उसके जंगल में वापस ले आए। इससे सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर जीने का सही तरीका सीखने का मौका मिला।

©Sanjay Shrivastava #दोस्ती की मिसाल

#दोस्ती की मिसाल #2023Recap