Nojoto: Largest Storytelling Platform

भीगे है गाल मेरे तेरे ख्याल से कोई है आंखों में न

भीगे है गाल मेरे तेरे ख्याल से
कोई है आंखों में 
ना जाने वो अब भी दिल का रास्ता
बसा है इन सांसो में
उभार ही नहीं आता पलकों का
भार ही नहीं सहा जाता खुली आँखों का
धड़कता तो है दिल 
कोई जवाब ही नहीं आता धड़कन का

कभी छुपा लिया कर अपने नयनो को
ये राज सब बयाँ कर देते
तू जिस्म से ताल्लुक रख 
ये रूह की दवा कर दिया करते है
आता जाता रहा पहरा पहरेदारों का
कभी यादों का कभी दरद्दारो का
संगीन है जुल्म इश्क़ के फनकारों का
ये खामोशी से बात कर देते है 
खुला हो आसमान तो ये 
सितारों से बात तक कर लिया करते है

©कवि पिया
  #खामोशी से बात कर लिया करते है
#कवि पिया
#devsagar
#गजलें #शायरी

खामोशी से बात कर लिया करते है कवि पिया devsagar गजलें शायरी

150 Views