Nojoto: Largest Storytelling Platform

जगत की राहों में तुम्हारी ममता है, माँ तू ही है जो

जगत की राहों में तुम्हारी ममता है,
माँ तू ही है जो सदैव अपना हमेशा है।
तेरी खुशबू जैसी है ये ज़मीं पर,
तेरे बिना सब कुछ लगता विना है।

तू जन्म लेती है, हमें पाल रखा करने के लिए,
जीवन के हर मोड़ पर तूने हमें रहने के लिए।
जो दुःख हमें मिले, वो तूने अपनाया है,
तेरे प्यार की गोद में हमने बचपन बिताया है।

बिना बोले समझ जाती हैं तू हमारी आँखें,
मुसीबत में हमेशा तूने थामी हैं हाथें।
जब हम उदास होते हैं, तो तू ही हंसती है,
माँ, तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी बनती है।

तेरी आंचल की चादर से हमें छाया मिली,
जीवन की कठिनाइयों से हमें तू बचाया मिली।
हर सपने में हमें तेरी मुस्कान नजर आती है,
माँ, तेरे बिना ज़िंदगी कुछ अधूरी सी होती है।

तेरी ममता की कोई मिति नहीं होती,
तू ही है जो हमेशा जीने की वजह बनती है।
माँ, तेरे बिना दुनिया की कुछ खो जाती है,
तेरे बिना हमेशा दिल बेकार में रो ज

©Himanshu 
  #Gulaab #Shayar #Shayar♡Dil☆ #sharyari #Ma #moansandmoons