Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द कोई देता है तो थोड़ा तो खलता है पर बक्त पे हर

दर्द कोई देता है तो
थोड़ा तो खलता है
पर बक्त पे हर किसी को
यहां जबाब तो मिलता है

बचकर रहना नजरों से अब
अपना भी अपने से जलता है
बदले है लोग आज के पर सूरज
अब भी चाँद के लिए ढ़लता है

महसूस होता है अपना दर्द उन्हें
मगर दूसरे को दिया घाव भी चलता है
पर बक्त पे हर किसी को
यहां जबाब तो मिलता है

अहसान जमाने का देखो जैसे
कोई इनके अहसानो पे पलता है
नासमझ हो क्या तुम,यहां
हर कोई अपनी राह को खुद बुनता है

अक्सर छूट जाती हैं मंजिलें
फिर वो अपने सिर्फ हाथों को मलता है
पर बक्त पे हर किसी को
यहाँ जबाब तो मिलता है

©Vineet Dubey thoda to khalta hai

#alone
दर्द कोई देता है तो
थोड़ा तो खलता है
पर बक्त पे हर किसी को
यहां जबाब तो मिलता है

बचकर रहना नजरों से अब
अपना भी अपने से जलता है
बदले है लोग आज के पर सूरज
अब भी चाँद के लिए ढ़लता है

महसूस होता है अपना दर्द उन्हें
मगर दूसरे को दिया घाव भी चलता है
पर बक्त पे हर किसी को
यहां जबाब तो मिलता है

अहसान जमाने का देखो जैसे
कोई इनके अहसानो पे पलता है
नासमझ हो क्या तुम,यहां
हर कोई अपनी राह को खुद बुनता है

अक्सर छूट जाती हैं मंजिलें
फिर वो अपने सिर्फ हाथों को मलता है
पर बक्त पे हर किसी को
यहाँ जबाब तो मिलता है

©Vineet Dubey thoda to khalta hai

#alone
vineetdubey3611

Vineet Dubey

New Creator