Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैप्शन में पड़े👇👇👇 ©Deepti Garg कभी-कभी किसी क

कैप्शन में पड़े👇👇👇

©Deepti Garg कभी-कभी किसी की शायरी किसी की कविता किसी का किया हुआ हंसी मजाक इतना अच्छा लगता है,
हम अनजाने ही उनसे जुड़ते चले जाते हैं, धीरे-धीरे बात करने लगते हैं, उम्र का ख्याल ही नहीं रहता, लगता है एक अच्छा सा दोस्त मिल गया,
लेकिन किसी मोड़ पर आकर जब रुकते हैं घर गृहस्ती की बातें होती है, तो मुझे लगता है,
जिसको मैं दोस्त समझती रही वह तो उम्र से बातें कर रहा था,
अभी तक उसको उम्र का ख्याल ही नहीं आया और बात करते चला जा रहा था,
ऐसे दोस्त अगर जीवन में कभी मिले जो आपकी उम्र से बात करते हो उसी पल छोड़ देना चाहिए।
जो आपको जी जान से प्यार करते हो एक दोस्त की हैसियत से उसको भरपूर सम्मान देना चाहिए। जिसको आपकी उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे आप 100 साल के हो और वह 20 साल का , आपके हर कदम पर ,हर आवाज को, आपके साथ को आपके दुख को पहचानता हो।
आपके बोलने के तरीके को सम्मान के साथ पेश करता हो, ऐसा इंसान अगर आपके साथ हो तो आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है,
कैप्शन में पड़े👇👇👇

©Deepti Garg कभी-कभी किसी की शायरी किसी की कविता किसी का किया हुआ हंसी मजाक इतना अच्छा लगता है,
हम अनजाने ही उनसे जुड़ते चले जाते हैं, धीरे-धीरे बात करने लगते हैं, उम्र का ख्याल ही नहीं रहता, लगता है एक अच्छा सा दोस्त मिल गया,
लेकिन किसी मोड़ पर आकर जब रुकते हैं घर गृहस्ती की बातें होती है, तो मुझे लगता है,
जिसको मैं दोस्त समझती रही वह तो उम्र से बातें कर रहा था,
अभी तक उसको उम्र का ख्याल ही नहीं आया और बात करते चला जा रहा था,
ऐसे दोस्त अगर जीवन में कभी मिले जो आपकी उम्र से बात करते हो उसी पल छोड़ देना चाहिए।
जो आपको जी जान से प्यार करते हो एक दोस्त की हैसियत से उसको भरपूर सम्मान देना चाहिए। जिसको आपकी उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे आप 100 साल के हो और वह 20 साल का , आपके हर कदम पर ,हर आवाज को, आपके साथ को आपके दुख को पहचानता हो।
आपके बोलने के तरीके को सम्मान के साथ पेश करता हो, ऐसा इंसान अगर आपके साथ हो तो आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है,
deeptigarg5761

Deepti Garg

Bronze Star
New Creator