Nojoto: Largest Storytelling Platform

मासूम आंखो में हैं जो हजारों सपने कुछ कर गुजरना चा

मासूम आंखो में हैं जो हजारों सपने
कुछ कर गुजरना चाहते हैं
जिंदगी के सैलाब में वो भी
कश्ती बहाना चाहते है।
एक मासूम चमकते रंगों से
अपनी दुनिया रंगना चाहता है
अपनो को खोया हुआ अब
दुनिया पाना चाहता है
बस वक्त के दरमियां जो 
हालात अलग से बन गए हैं
अब घिरते बादल में 
बारिश के फलक से बन गए है
कुछ कहानी ऐसी है
जो अब भी अधूरी लगती है
दूर सितारों की आखें  
इसके अधूरेपन को रोती है #help#anath#children
मासूम आंखो में हैं जो हजारों सपने
कुछ कर गुजरना चाहते हैं
जिंदगी के सैलाब में वो भी
कश्ती बहाना चाहते है।
एक मासूम चमकते रंगों से
अपनी दुनिया रंगना चाहता है
अपनो को खोया हुआ अब
दुनिया पाना चाहता है
बस वक्त के दरमियां जो 
हालात अलग से बन गए हैं
अब घिरते बादल में 
बारिश के फलक से बन गए है
कुछ कहानी ऐसी है
जो अब भी अधूरी लगती है
दूर सितारों की आखें  
इसके अधूरेपन को रोती है #help#anath#children