मन..... पिया मिलन को तरसे आज बारिशों की बौछार है, बदन पर गिर रही हर एक बुन्द पानी के, ख्वाहिशों को जगा रही हैं । नीले-नीले आशमान में छाए भुरे-भुरे बादल, कह रहे हैं मुझे, काजल का टिका लगा ले, कहीं मेरी ही नजर न लग जाए । बैरी चुनर भी आज कहर ढा रही है, मेरी सुनती नहीं और, उन चंचल हवाओं का साथ दे रही है । बेदर्दी ये सावन भी आज दिल को बडा जलाए, कानों में मेरे चुपके से बोले, सज संवर ले बन्नो, तेरे सपनों का राजकुमार आ रहा है । सरमा मैं गई घबरा भी गई, पर नजर उनकी ही राह पर लगी हैं, लाख झुठलाऊँ लाख बहलाऊँ दिल को, पर ये तो पिया मिलन को तरसे हैं । #बारिश #दिल #काजल #आशमान #हवा #yqbaba #YQdidi #yourquote #BoostThyself #Hindi #YoPoWriMo #Poem #poetry #tpmd