Nojoto: Largest Storytelling Platform

बोलो ना क्या हो ।। आवारा आशिक़ हो या आशिक आवारा हो

बोलो ना क्या हो ।।
आवारा आशिक़ हो या आशिक आवारा हो
बोलो ना क्या हो ।।
फ़ितरत मर मिटने वाली है या मार कर मिटाने वाली है
जीवन सवारने वाली है या  जीवन मिटाने वाली है 
बोलो ना क्या हो ।।
इश्क़ के नाम पर जो तुमने खेल जो रचा है 
या खेल खेलने के लिए तुमने इश्क़ किया है ।।
बोलो ना क्या हो ।।
इश्क़ में तो खुद से भी ज़्यादा उसको सहेजना होता है
तुमने तो इश्क़ को नीलामी पर रखा है ।।
बड़ी हि चतुराई से इश्क़ को ख़ुशियों से दूर किया है 
बोलो ना क्या हो ।।
झूठी कश्मे खाने वाले सोना बाबू कहने वाले 
दिल में आग रखने वाले रोज चादर बदलने वाले
आशिक बन धर्म से दूर करने वाले 
अपनी मंशा पुरी करने वाले 
किसी पंथ चलने वाले या प्रेम सकार करने वाले 
एक आशिक हो या लव जिहाद का प्यादा हो
बोलो ना क्या हो ।।

©₹0Hiत
  बोलो ना क्या हो ।।
आवारा आशिक़ हो या आशिक आवारा हो
बोलो ना क्या हो ।।
फ़ितरत मर मिटने वाली है या मार कर मिटाने वाली है
जीवन सवारने वाली है या  जीवन मिटाने वाली है 
बोलो ना क्या हो ।।
इश्क़ के नाम पर जो तुमने खेल जो रचा है 
या खेल खेलने के लिए तुमने इश्क़ किया है ।।
rohitkumar2276

₹0Hiत

New Creator

बोलो ना क्या हो ।। आवारा आशिक़ हो या आशिक आवारा हो बोलो ना क्या हो ।। फ़ितरत मर मिटने वाली है या मार कर मिटाने वाली है जीवन सवारने वाली है या जीवन मिटाने वाली है बोलो ना क्या हो ।। इश्क़ के नाम पर जो तुमने खेल जो रचा है या खेल खेलने के लिए तुमने इश्क़ किया है ।। #Quotes #lovejihad

221 Views