Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप बीती । ये लॉक डाउन से पहले की बात है , मैंने

आप बीती । 

ये लॉक डाउन से पहले की बात है , मैंने एक तुलसी का पौधा लिया । 
दो महीने जब मैं घर नहीं जा पाया तो मैंने उसे रोज सुबह पानी दिया , धुप में रखा , और उसे बढ़ते हुए देखा । मैं रोज देखता वो आकार में बढ़ रहा है और देखकर खुश होता । 
कभी कभी उसमे से ही तुलसी तोड़कर चाय में भी डालता पर एक पत्ती तोड़ता तो दो और उग जाती । 
फिर एक दिन मुझे पास मिल गया और मैं घर निकल गया । 
मैं अक्सर सोचता न जाने पौधा कैसा होगा । 
फिर तीन चार महीने बाद मैं वापस गया तो मैंने देखा की पौधा बिलकुल सूख गया है । 
मैंने उसमे दो हफ्ते बहुत पानी डाला , कोशिश की की पहले जैसे उसमे फिर पत्ती निकले , पर कोई फायदा नहीं हुआ । उसमे एक पत्ती भी नहीं निकली । 
उस पल मुझे एहसास हुआ की वक़्त पे अगर ध्यान न रखो , तो पौधे हो या लोग , मुरझा जाते है ।

©Pratyush Saxena Aap Beeti 
#Nojoto #NojotoHindi #PS
आप बीती । 

ये लॉक डाउन से पहले की बात है , मैंने एक तुलसी का पौधा लिया । 
दो महीने जब मैं घर नहीं जा पाया तो मैंने उसे रोज सुबह पानी दिया , धुप में रखा , और उसे बढ़ते हुए देखा । मैं रोज देखता वो आकार में बढ़ रहा है और देखकर खुश होता । 
कभी कभी उसमे से ही तुलसी तोड़कर चाय में भी डालता पर एक पत्ती तोड़ता तो दो और उग जाती । 
फिर एक दिन मुझे पास मिल गया और मैं घर निकल गया । 
मैं अक्सर सोचता न जाने पौधा कैसा होगा । 
फिर तीन चार महीने बाद मैं वापस गया तो मैंने देखा की पौधा बिलकुल सूख गया है । 
मैंने उसमे दो हफ्ते बहुत पानी डाला , कोशिश की की पहले जैसे उसमे फिर पत्ती निकले , पर कोई फायदा नहीं हुआ । उसमे एक पत्ती भी नहीं निकली । 
उस पल मुझे एहसास हुआ की वक़्त पे अगर ध्यान न रखो , तो पौधे हो या लोग , मुरझा जाते है ।

©Pratyush Saxena Aap Beeti 
#Nojoto #NojotoHindi #PS