ज़माना ही कुछ ऐसा आया है,जो कुछ सुनना ही नहीं चाहता। सुनना तो दूर,समझना भी नहीं चाहता। शिकायतें तो अनसुनी रह जाती हैं,यहाँ हर किसी की। शिकायतें सुनने का दौर भी आएगा,इस दौर के गुज़र जाने के बाद।। 🎀 Challenge-374 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों अथवा 25 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।