Nojoto: Largest Storytelling Platform

पापा जी भी न देखो कहां मानते हैं सब कुछ पता है उनक

पापा जी भी न देखो कहां मानते हैं
सब कुछ पता है उनको फिर भी
हमारी बदमाशी का बुरा कहां मानते हैं
वो मस्त रहते हैं मस्ती में हमारे संग
छोटी बड़ी गलती पर भी कहां डांटते हैं
वैसे वाकिफ हैं मुझसे और मेरी आदतों से
हमको ही अपनी दौलत अपना जहां मानते हैं
लूटा दिया है अपना सब कुछ हम पर देखो
जैसे हमको ही जीने का जरूरी समान मानते हैं 
मैने नहीं देखा है कहीं भी रब को शायद
पर पापा को ही अपना खुदा मानते हैं
रूठते नहीं हैं किसी बात पर हमारी
बिगड़ैल हमको पापा कहां मानते हैं
मेरे अच्छे बुरे की परख उन्हें है जौहरी जैसे
खुशी हो या गम अपना ही यार मानते हैं
पापा भी ना देखो ना कहां मानते हैं

©RUPENDRA SAHU "रूप"
  #father  #Fun 
#प्यारेपापा #रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05 
#sukun #Mobbhat  poonamsingh_8898 The Janu Show Sagar Aditya Singh Gunjan mahant