Happy Holi इस बार होली में ये अर्जी लगा रखी है अरदास में तुम्हें मांगने की ख्वाहिश रखी है मैं तेरे चेहरे पर अबीर और गुलाल लगाऊं और मुझे लगे के तू पहले से ही मेरे प्यार में सराबोर हो रखी है मैं भिगाउँ जब तेरी ओढ़नी और चूनर तो मुझे लगे के तू मेरे प्यार में पहले ही भीग रखी है इस बार मेरी होली रंग से नहीं तेरे मन से रंग जाए और तू मुझसे कहे कि मेरी हर सांस मैंने तेरी खुश्बू बसा रखी है। ©Richa Dhar #holi2021 होली