ऐ ज़िंदगी! छोड़ देना साथ अपनों को कभी भी खलना नहीं चाहूँगा मैं, किसी पर आश्रित हो, चलना नहीं चाहूँगा मैं, ऐ ज़िंदगी! छोड़ देना साथ, मुझमें जान रहते, असहाय हो, दवाईयों पे पलना नहीं चाहूँगा मैं.! IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla ऐ ज़िंदगी! छोड़ देना साथ..! #Life #oldage #Helpless #Unaided #स्याहीकार #my_pen_my_strength #Hindi #Shayari #Shayar #alone