Nojoto: Largest Storytelling Platform

डर जानते हों? मैं डरी हुई हूं। इस मौसम से मुझे राह

डर जानते हों?
मैं डरी हुई हूं।
इस मौसम से मुझे राहत नहीं मिलती बल्कि खौफ आता है
इस बेवजह की बारिश ने कितने लोगों की इस साल की आय छीन ली।
इस मौसम ने न जाने कितने लोगों के घर तबाह कर दिए।
आम आदमी के लिए इस साल गेंहू चावल और सब्जियों जैसे चीजों के दाम बढ़ेंगे।
पहाड़ी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
मिट्टी खिसक रही है
शहरी क्षेत्रों में विकास के नाम पर जो कुछ हो रहा है
उससे डरी हुई हूं।
ऐसा नहीं है कि ये एक दम से हुआ है
पर प्रकृति को नुकसान पहुंचा है।
जिम्मेदार हम है
और हम ही भोग रहे है।
मनुष्य ने जब जब प्रकृति की तौहीन की है
उसने अपने आपको को संभाला है
उसमे फिर कुछ भी नुकसान हो सकता है।
इसलिए प्रकृति को संभालो
वरना heatwaves जैसी समस्या बढ़ जायेगी।
बेवजह बारिश हुआ करेगी।
भूकंप आयेंगे।
ओले पड़ेंगे।
बर्फबारी होगी।
प्रकृति को बचाएं।
अपने हिस्से का योगदान दे।

©Versha Kashyap
  #VershaKashyap #climatechange #weather #Nature #more  #शुन्य राणा Vinod singh sijwali Prince_" अल्फाज़" sukoon Mohit Sharma

#VershaKashyap #climatechange #weather #Nature #more #शुन्य राणा Vinod singh sijwali Prince_" अल्फाज़" @sukoon @Mohit Sharma #News

560 Views