Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपके बिना मुझे कुछ सूझता ही नहीं आपके बिना मुझसे क

आपके बिना मुझे कुछ सूझता ही नहीं
आपके बिना मुझसे कुछ बूझता ही नहीं
•
आपके बिना मेरी आँखें थकती ही नहीं
आपके बिना मेरी नींदें अब लगती ही नहीं
•
आपके बिना मेरी जीवन में कुछ आसें ही नहीं
आपके बिना मेरी पल भर की कुछ सांसें भी नहीं
•
आज मेरे दिल से एक विश्वाश की दास्तां भूली गई
सब कुछ जानते हुए भी आप मुझसे दूर चलीं गईंं?
•
अरे दिक्कत क्या थी मेरी इन टूटी प्यारी बातों में
मुझे तो अधूरे सपनें भी पूरे लगे इन हसीं सारी रातों में
•
आसान हो जाता जीना आपके मेरे इन साथों में
जब भी देते अपनें प्यारे हाथ आप मेरे इन हाथों में
•
मेरे हाथों से आज किस्मत की सुंदर सी एक कली गईं
सब कुछ जानते हुए भी आप मुझसे दूर क्यों चलीं गईं?
एक अनबूझी दास्तां..✍🏻राजा किरण💔🗣️

©Raja Kiran एक अनबूझी दास्तां..✍🏻राजा किरण💔 
#मेरी_कलम_से✍️🗣️
#अनबुझी #दास्तां #सच्चा#प्यार#जीवन#दूरियां#नींदें#सपने#हाथों_की_लकीरें
आपके बिना मुझे कुछ सूझता ही नहीं
आपके बिना मुझसे कुछ बूझता ही नहीं
•
आपके बिना मेरी आँखें थकती ही नहीं
आपके बिना मेरी नींदें अब लगती ही नहीं
•
आपके बिना मेरी जीवन में कुछ आसें ही नहीं
आपके बिना मेरी पल भर की कुछ सांसें भी नहीं
•
आज मेरे दिल से एक विश्वाश की दास्तां भूली गई
सब कुछ जानते हुए भी आप मुझसे दूर चलीं गईंं?
•
अरे दिक्कत क्या थी मेरी इन टूटी प्यारी बातों में
मुझे तो अधूरे सपनें भी पूरे लगे इन हसीं सारी रातों में
•
आसान हो जाता जीना आपके मेरे इन साथों में
जब भी देते अपनें प्यारे हाथ आप मेरे इन हाथों में
•
मेरे हाथों से आज किस्मत की सुंदर सी एक कली गईं
सब कुछ जानते हुए भी आप मुझसे दूर क्यों चलीं गईं?
एक अनबूझी दास्तां..✍🏻राजा किरण💔🗣️

©Raja Kiran एक अनबूझी दास्तां..✍🏻राजा किरण💔 
#मेरी_कलम_से✍️🗣️
#अनबुझी #दास्तां #सच्चा#प्यार#जीवन#दूरियां#नींदें#सपने#हाथों_की_लकीरें
rajakiran2914

Raja Kiran

New Creator