बारिश का मिट्ठी से होता है। एहसासों का चिट्ठी से होता है। तेरा मेरा रिश्ता जैसे- चोखे का लिट्टी से होता है। जो युद्ध का किसी सूरमा से होता है! राजस्थानी का बाटी चूरमा से होता है। तेरा मेरा रिश्ता तो जैसे- ईद का शीर-ख़ुरमा से होता है। ♥️ Challenge-745 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।