Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे आने मे थोडी देर क्या हो गयी, तुम तो मुझे छोड

मुझे आने मे थोडी देर क्या हो गयी,
तुम तो मुझे छोड कर ही चले गये,
तुम्हें पता तो था कि आज घना कोहरा है,
जब इतने सारे बल्ब मिलकर भी
 इस कोहरे को यहां नहीं काट पा रहे हैं,
तो समझो,
कि रास्ते में तो ये बल्ब भी नहीं होते हैं।
ये तुमने मेरे साथ अच्छा नहीं किया।
क्या तुम्हें मुझ गरीब पर (अपने प्यार पर)
भरोसा नहीं था।
अब मैं जी कर क्या करूंगा,
किसके लिये जीऊंगा।
कहां जाऊंगा।।
क्या करूंगा।।
किसी को कुछ तो मेरे लिये बता कर जाते।।

©Sheel Sahab
  #blindinglights
#Newyear2024 #vkviraz #Anshuwriter #SaadAhmad #adgrk #Internetjockey 
#lovepremsadjadai
#sirftum   vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684 Anupriya आजाद मुसाफ़िर RAVINANDAN Tiwari 1M.R_writer